सेना से जुड़े जमीन घोटाला (Army Land Scam) में ईडी (ED) ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की. ईडी की टीम ने इस मामले में झारखंड (Jharkhand) से लेकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) तक दबिश दी. झारखंड के आठ और पश्चिम बंगाल के चार ठिकानों पर ईडी की टीम ने शुक्रवार की सुबह रेड की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) से पूछताछ के दौरान घोटाले का पता चला था. अमित अग्रवाल ने बताया था कि सेना की जमीन के फर्जी कागजात बनाकर हेराफेरी की जा रही थी.
army land scam, ed raid army land scam jharkhand, ed raid jharkhand army land scam, ed raid army land scam bengal, hemant soren ed raid, amit agarawal army land scam, jharkhand illegal mining, illegal mining hemant soren, hemant soren illegal mining, सेना जमीन घोटाला, सेना के जमीन हेराफेरी, हेमंत सोरेन, one india hindi, one india hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज
#armylandscam #edraid #hamantsoren